बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आज 6 सितंबर से प्रत्यक्ष मौजूदगी के साथ पूरी तरह ऑफलाइन सुनवाई शुरू कर दी गई है।

रजिस्ट्रार जनरल की और से कुछ दिन पहले इस आशय की सूचना जारी की गई थी। कोरोना महामारी से बचाव के लिये करीब डेढ़ साल तक ऑनलाइन सुनवाई हो रही थी। हालांकि सीमित रूप से कुछ दिनों के लिये बीच-बीच में प्रत्यक्ष सुनवाई भी साथ-साथ रखी गई थी।

हाई कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। प्रवेश के दौरान फेस मास्क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करना जरूरी होगा। केवल वही पक्षकार प्रवेश कर सकेंगे जिनके मुकदमे कॉज लिस्ट में शामिल किए गए हैं। एक प्रकरण में अधिकतम दो अधिवक्ता कोर्ट रूम में उपस्थित रह सकेंगे। पूरे परिसर में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा।

प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर पेनाल्टी लगाने की चेतावनी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here