पूर्व मंत्री अमर ने कहा- शहर और प्रदेश का नाम रौशन कर रहा ये कलाकार

बिलासपुर। समकालीन अमूर्त पेंटिंग के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बिलासपुर के जाने-माने चित्रकार वेदुला वेंकट रमणा किरण ने शनिवार को रिवर व्यू में पेंटिंग किया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों के अलावा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी मौजूद रहे।


चित्रकार के परिचय और वहां मौजूद प्रतिष्ठित लोगों के औपचारिक स्वागत के पश्चात दोपहर 1:34 बजे पेंटिंग बनाना शुरू किया और 3 मिनट 21 सेकंड 8 माइक्रो सेकंड में समकालीन अमूर्त चित्र उकेरा।

इस दौरान शहर के वरिष्ठ चित्रकार विजय पिल्ले ने रमणा किरण का परिचय दिया और वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार तिवारी ने उनके चित्रों के बारे में लोगों को बताया।

इस दौरान उपस्थित पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से रमणा किरण इस क्षेत्र में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और उन्होंने आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पेंटिंग बनाने का साहस भी किया है जो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे नया रिकॉर्ड स्थापित करने में कामयाब रहेंगे और शहर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका डॉ. रत्ना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सहायक संचालक विधि प्रकोष्ठ संदीप चोपड़े, अध्यापक सुजय शरण, संजय शरण, डॉ. सुनीता मिश्रा, संजय हरंगांवकर, बृजेश कौशिक, वरिष्ठ फोटोग्राफर सुबीर राय,अमित रंजन पांडेय, निलोत्पल शुक्ला, वासु, असीम रायजादा, अनूप पाठक, राजेश अग्रवाल, राजेश दुआ, सुनील शर्मा, भास्कर मिश्रा, नीरज दीवान, दिलीप अग्रवाल, श्याम पाठक, मंसूर खान, अक्षय अलकारी, जितेंद्र रात्रे सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here