Home कैम्पस राज्य शालेय  खेल स्पर्धा 29 अगस्त से, कलेक्टर ने विभागों को सौंपी...

राज्य शालेय  खेल स्पर्धा 29 अगस्त से, कलेक्टर ने विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

प्रतीकात्मक छवि।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेसबाल का 19 वर्ष, कबड्डी बालक,बालिका 17 वर्ष, नेटबाल बालक, बालिका, 14 वर्ष, हैण्डबाल बालक, बालिका 14 वर्ष, टेनिस क्रिकेट बालक, बालिका 17 वर्ष, तीरंदाजी बालक, बालिका 14, 17, 19 वर्ष, तीरंदाजी (कम्पाउंड) बालक, बालिका 14, 17, 19 वर्ष, फील्ड आर्चरी 19 वर्ष बालक, बालिका की क्रीड़ा स्पर्धाएं शामिल है।
कलेक्टर पी.दयानन्द ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिये खेल मैदान, खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खेल मैदान के निर्माण एवं समतलीकरण, खिलाड़ियों के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था, फ्लेग पोल, आवास एवं खेल मैदानों का सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये नगर पालिक निगम बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जेल-वन विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा है।

NO COMMENTS