जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव के बरभाठा नहर पुल में फंसी मिली दो नाबालिगों की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

बीते  7 जनवरी को सलखन के दो बालक राजेश यादव व दीपक टंडन अचानक गुम हो गए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान 12 जनवरी को पुलिस को पता चला कि बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही नहर में  फंसा है। शव को बाहर निकाल कर पंचनामा कराया गया। शव की हालत देखकर पता चला कि उसकी हत्या कर शव नहर में छिपाया गया है। नहर में पानी छोड़ने के बाद वह बहकर पुल में फंस गया है। तलाशी के दौरान दूसरे गुम हुए बालक का शव भी उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला। दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुंचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होना पाया गया। दोनों शवों की राजेश व दीपक के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 व 201 दर्ज कर विवेचना शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की मदद से पता चला कि उसके ही सहपाठी तीन नाबालिगों ने उक्त दोनों बालकों की हत्या कर दी थी। पूछताछ से मालूम हुआ कि आरोपी तीन में से एक नाबालिग का मृतक दोनों बालकों से स्कूल की ही एक छात्रा से दोस्ती थी। आरोपी उक्त छात्रा से प्रेम करता था। इस बात को लेकर उसने उन दोनों बालकों राजेश व दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने इसमें दो अन्य नाबालिग साथियों और मुख्य आरोपी हेमंत बंजारे व प्रभात भैना की मदद ली।  सभी आरोपियों ने मृतक नाबालिग को उसकी प्रेमिका से मिलवाने के लिए 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास बुलाया । योजना के अनुसार सभी नहर के झाड़ियों में लोहे की रॉड तथा पाइप लेकर छिपे थे। जैसे ही वे  पहुंचे सभी ने पाइप व रॉड से दोनों पर हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में की मौत हो गई। बाद में दोनों के शवों को नहर के पास एक गड्ढे में डाला और उसे पुआल से ढंक दिया।  पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की मेाटर साइकिल को घटना स्थल से लगभग 2 किमी दूर मुड़पार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिया। घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाइल फोन और अपने-अपने कपड़ों को भी उन्होंने अपने घरों में छिपा दिया। हत्या में प्रयुक्त सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों बालिग आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिये गए जबकि नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें संरक्षण गृह भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here