करगीरोड (कोटा )। ग्राम पंचायत करगी खुर्द के लोकबंध में पीने के पानी के जगह पर गंदा पानी जमा होने के कारण वहीं वार्ड वासी दुर्गंध व मच्छरों से  परेशान हैं।

जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव द्वारा कोई पानी निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे वार्ड वासी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दिनभर गंदा पानी जाम होने के कारण लोगों को अपने अपने घरों में खाना भी खाने में तकलीफ हो रहा है पंचायत सचिव द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनवाई गई है।

सड़क किनारे स्थित इस गांव में एडीबी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण भी चल रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गंदा पानी जाम होने से गांव के स्वास्थ्य की समस्या खड़ी हो सकती है। ग्रामीण जय रात्रे का कहना है हम लोगों ने पंचायत सचिव को इस समस्या से अवगत कराया है पर पानी निकासी व दवा छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पंचायत सचिव गोविंद मेश्राम से  जानकारी के लिए संपर्क किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here