Home अपडेट शिवनाथ और इंटरसिटी अब इतवारी तक ही चलेगी, नागपुर नहीं जाएगी

शिवनाथ और इंटरसिटी अब इतवारी तक ही चलेगी, नागपुर नहीं जाएगी

प्रतीकात्मक छवि।

रेलवे बोर्ड ने बड़े स्टेशनों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों तक ही चलाने की योजना पर काम शुरू किया है। इसी सिलसिले में अब बिलासपुर से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस नागपुर के समीप इतवारी स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी और यहीं से वापस रवाना की जाएगी। इन दोनों ट्रेनों के लिए अब इतवारी तक ही टिकट जारी की जाएगी। इसी सितंबर माह से बिलासपुर स्टेशन तक आने वाली कटनी रूट की कुछ ट्रेनों को उसलापुर स्टेशन के लिए परिवर्तित किया गया है।
एक अन्य फैसले में कुर्ला-हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस को राजनांदगावं में दोनों फेरों के लिए दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह 6 माह के लिए अस्थायी प्रयोग है, जिसका बाद में विस्तार किया जा सकता है।

NO COMMENTS