स्कूटी में घूमकर कलेक्टर ने लिया शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा

बिलासपुर। व्यापार विहार में स्मार्ट सिटी सड़क के धीमे निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी।

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने स्कूटी पर आयुक्त प्रभाकर पांडेय के साथ शहर भ्रमण करने के लिए सोमवार की सुबह निकले कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने व्यापार विहार में निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क की बदहाली देखी। सड़क और नाली का निर्माण बहुत धीमी गति से हो रहा है, जिसके चलते राहगीर व व्यापारी परेशान है। धूल-गुबार के कारण व्यापार चौपट हो गया है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नगर-निगम के अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य के लिए प्रतिदिन की प्रगति के लिए चार्ट बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदार के पास उपलब्ध संसाधन का आकलन कर प्रतिवेदन देने कहा साथ ही कहा कि यदि ठेकेदार कार्य करने में सक्षम नहीं है तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाये।

कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के साथ स्कूटी में घूमकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड व मगर पारा चौक में कचरा मिलने पर सफाई ठेका कंपनी लायंस प्राईवेट सर्विसेस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। कचरा फैलाने पर जुर्माना भी ठोका गया।
कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त सोमवार की सुबह 6.30 बजे से शहर भ्रमण पर निकले। वे लिंक रोड होते हुए सीएमडी चौक से पुराना बस स्टैण्ड पहुंचे। बस स्टैण्ड के सामने सफाई की जा रही थी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को समय पर सफाई करने और कचरा उठाने के निर्देश दिये। बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, पानी पाउच और अन्य कचरे पड़े थे। इस पर कलेक्टर ने जोन कमिश्नर और लायंस सर्विसेस के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी करने कहा। इसके बाद वे अग्रसेन चौक होते हुए मगरपारा चैक पहुंचे। वहां सड़क किनारे ही कचरा डंप था। यह देखकर संबंधित जोन कमिश्नर पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और समय पर कचरा नहीं उठाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर उपस्थित नागरिकों से उन्होंने कहा कि कचरा वाहन में ही डालें। इस दौरान नागरिकों ने सुलभ कॉम्पलेक्स का गंदा पानी सड़क पर बहने की शिकायत की। कलेक्टर ने शौचालय का पाइप तत्काल बदलने और व्यक्तिगत तौर पर स्वयं उपस्थित होकर इसकी रिपोर्ट देने जोन कमिश्नर को निर्देशित किया। इसके बाद वे भारतीय नगर चौक होते हुए व्यापार विहार चौक पहुंचे। वहां निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के संचालक आलोक अग्रवाल को फटकार लगाई और उसे तत्काल संसाधन बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया। श्रीकांत वर्मा मार्ग में भी कचरा फैलाने पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का सतत् निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे और गंदगी मिलने, कचरा डंप होने या सफाई संबंधी नागरिकों से शिकायत मिलने पर संबंधित जोन कमिश्नर, सफाई अधिकारी व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधीक्षण अभियंता जी.एस.ताम्रकार, उपायुक्त खचांजी कुम्हार, जोन कमिश्नर डी.के.शर्मा, आर.एस.चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओंकार शर्मा, कार्यपालन अभियंता पी.के.पंचायती सहित अन्य अधिकारी और लायन सर्विसेस के प्रबंधक एस.के.सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here