लॉकडाउन के बाद से स्थगित आंदोलन सांकेतिक धरना के साथ शुरू

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित अपने आंदोलन को बदलाव के साथ फिर शुरू किया है। आज उन्होने दयालबंद में समिति के कार्यकर्ता मोहन बोले के निवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना दिया और मांग की कि जगदलपुर की तरह ही बिलासपुर से हवाई उड़ान तुरंत शुरू की जाये।

कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन शुरू होने के कारण समिति ने अपना अखंड धरना आंदोलन मार्च में स्थगित कर दिया था, जो करीब 150 दिनों से चल रहा था।

समिति ने कहा कि 5 अगस्त से जगदलपुर से रायपुर व हैदराबाद की उड़ान अलांयस एयर कम्पनी प्रारंभ कर रही है। जगदलपुर हवाई अड्डा 2 सी कैटेगरी का है। बिलासपुर को भी 2सी लाइसेंस प्राप्त है। यहां 3सी उन्नयन का कार्य तेजी से चल रहा है। यदि जगदलपुर से उड़ान शुरू हो सकती है तो फिर बिलासपुर से भी उड़ान प्रारंभ करने में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है।

धरने में दयालबंद वार्ड के पार्षद उमेश चंन्द्र कुमार एवं विनोबा नगर पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शामिल हुए। धरने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। अधिक व्यक्ति होने पर पहले आये व्यक्ति स्वमेव धरने से समर्थन देकर चले जा रहे थे। धरने में मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, केशव गोरख, श्याम नारायण गोले,  राममोहन गोले पूरे वक्त तक शामिल रहे। वही अशोक भण्डारी देवेंन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, समीर अहमद, रधुराज सिंह, यतीश गोयल, पप्पू तिवारी,  राकेश केशरी,  नरसिंग, करण यादव, कंजा गोरख, आशीष जायसवाल, पवन पाण्डे, मनीष गोयल, और परेमेंश्वर देव कौशिक ने आकर समर्थन व्यक्त किया।  28 जुलाई का सांकेतिक धरना समिति के कार्यकर्ता सुशांत शुक्ला के कार्यालय स्थल सरकंण्डा में दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here