तैयार होगी बिलासपुर ए और बी टीम, दो दिन के मुकाबले से साफ होगी तस्वीर

बिलासपुर। 14 साल से कम्र उम्र के बालकों की अंतर जिला स्तरीय टीम तैयार होनी है। इसमें मास्टर क्रिकेटरों की अलग-अलग टीम बनाकर उनके बीच जोर-आजमाइश कराई जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर साउथ टीम ने सोमवार को बिलासपुर नार्थ टीम को परास्त कर दिया।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ आने वाले दिनों में अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता रखने जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर अंडर 14 की एक बेहतरीन टीम तैयार करने के लिए लगातार अभ्यास मैच आयोजित कर रहा है। उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में बांटकर प्रतियोगिता कराई जा रही है ताकि उनके प्रदर्शन के बाद सबसे बेहतर टीम बनाई जा सके। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर नॉर्थ बनाम बिलासपुर साउथ के बीच मैच खेला गया। इसमें बिलासपुर नॉर्थ के कप्तान ओम वैष्णव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। यह टीम निर्धारित 50 ओवर में 169 रन बना पाई।  गुरु विग्नेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। बिलासपुर साउथ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी ने तीन विकेट प्राप्त किए। इसके बाद 170 रनों का पीछा करते हुए बिलासपुर साउथ ने एक विकेट शेष रहते हुए 42वें ओवर में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें  युवराज कश्यप ने 39 रन बनाए। बिलासपुर नॉर्थ की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम वैष्णव चार विकेट और कमलेश कश्यप ने तीन विकेट हासिल किए। इस तरह बिलासपुर साउथ ने कड़े मुकाबले में बिलासपुर नॉर्थ को एक विकेट से शिकस्त दी।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि अब 20 नवंबर को अंडर 14 का पांचवां दो दिवसीय सलेक्शन मैच कराया जाएगा, जो टीम बिलासपुर ए और बिलासपुर बी के बीच खेला जाएगा।

मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव,  आशीष शुक्ला, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडे और बिलासपुर के कोच दिलीप सिंह और शब्बीर अली रिजवी मौजूद थे। मैच के निर्णायक महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here