बिलासपुर। शहर से 12 किलोमीटर दूर रमतला स्थित प्रयास हॉस्टल में 12वीं के छात्र प्रफुल्ल मिश्रा की लाश उसके कमरे के बाथरूम में मिली। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आने की बात कही जा रही है। कोनी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है प्रयास हॉस्टल में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए आठवीं कक्षा में प्रभावित जिलों के बच्चों की प्रवेश परीक्षा होती है। प्रफुल्ल मिश्रा महासमुंद जिले के बागबाहरा का रहने वाला था। वह नवमी कक्षा से ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। रमतला स्थित 300 की क्षमता वाले प्रयास हॉस्टल में 133 बच्चे पढ़ाई करते हैं। आज सुबह जब प्रफुल्ल नहीं मिला तो उनके साथ रहने वाले छात्रों ने इधर-उधर उसकी तलाश की। कुछ घंटों के बाद बाथरूम जाकर देखा गया तो दरवाजा भीतर से बंद था। किसी तरह से बाथरूम को खोलकर देखा गया तो वहां प्रफुल्ल अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके मुंह और कपड़ों पर कुछ सफेद दाग दिखाई दे रहे थे। उसे तत्काल सिम्स चिकित्सालय रवाना किया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रफुल्ल के पिता हरीश मिश्रा बागबाहरा में शिक्षक थे। दो साल पहले उनका निधन हो गया था, जिसके बाद अनुकंपा नियुक्ति पर उनकी मां शिक्षिका हैं। प्रफुल्ल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। प्रफुल्ल के चाचा और चाची एक शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे, जिन्हें इस घटना की जानकारी दी गई है। छात्रावास अधीक्षक सुमन दिवाकर इस समय पेट के ऑपरेशन के चलते छुट्टी पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here