बिलासपुर | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2020 को मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यालय परिसर, बिलासपुर में प्रातः 09.00 बजे गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई ।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त अभिय नन्दन सिन्हा की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स एवं सेन्टजांस एम्बुलेंस के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  गौतम बनर्जी ने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है जब हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रुप में विश्व के मानचित्र पर उभरा था । आज का दिन उन सभी अमर शहीदों एवं अनाम देशभक्तों को याद करने का दिन है जिन्होनें आजादी की लड़ाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । देश के अमर शहीदों के बलिदानों के फलस्वरुप हम सभी आज स्वतंत्र भारत के आजाद माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर रहें है ।विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । 170 मिलियन टन है एवं 21 हजार करोड़ की आय अर्जित एवं 153 नये ट्रैक किलोमीटर का निर्माण किया गया है । खरसिया – कोरिछापर सेक्शन में नयी रेल लाईन का निर्माण कर इसे मालगाड़ी के लिए खोला गया है । इसके अलावा 117 किलोमीटर रेलवे विद्युतीकरण एवं 106 किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग के कार्य भी पूरे किये गये हैं ।
यात्री सुविधाओं की दृष्टि से 34 स्टेशनों में नये फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, 30 स्टेशनों में प्लेटफार्म का निर्माण एवं सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों में हाई स्पीड वाई-फाई लगाया गया है । बचाव और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विगत वित्तीय वर्ष में 28 मानवयुक्त समपार फाटक को बंद किया गया जबकि सभी मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को पहले से ही खत्म किया जा चुका है । हमारे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 315 भटके हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्ष 2019-20 में इंटर रेलवे सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता, इंटर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट एवं स्काउट और गाइड का 19th अखिल भारतीय रेलवे जंबोरेट का सफल आयोजन किया है । हमारी रेल्वे के बॉडी बिल्डर राम कृष्ण एवं सुब्रमणियम, एथलीट अभिलाष सक्सेना एवं महिला पावर लिफ्टर जे. रामलक्ष्मी ने राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है ।
आज दुनिया एक अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रही है । कोरोना वाइरस के विरुद्ध भारत में भी लड़ाई जारी है । Covid 19 Pandemic की रोकथाम के लिए किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी रेल्वे ने देश के कोने – कोने में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है । इसके साथ ही बिजली की अबाध आपूर्ति को बनाए रखने के लिए तापघरों को लगातार कोयला भी पहुंचाया । प्रवासियों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनो में हमनें लगभग 7 लाखों खाद्य पैकेट और 9.5 लाख पेयजल की बोतलें की व्यवस्था की । हमारे समर्पित रेल कर्मियों ने इस कोरोना काल की आपदा को भी अवसर के रूप में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी । कोरोना काल के दौरान हमने न सिर्फ Anaconda, Super Anaconda एवं Sheshnaag जैसी Long Haul मालगाड़ियों का परिचालन किया बल्कि रिकार्ड रखरखाव, सुरक्षा कार्य, बुनियादी ढांचा विकास के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया ।
कोरोनाकाल के दौरान हमने विभिन्न स्टेशनों में 7 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया है । 15 locations में Limited Height Subway का निर्माण अंतिम चरण पर है । विगत दिनों में Rupaund, Naila, Chacher एवं Binaiki स्टेशनों में Siding की कनेक्टिविटी के लिए यार्ड संशोधन के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है । नैनपुर, केलोद एवं सरगबुँदिए में नए Goods Shed खोले गए हैं । तीनों मंडलो एवं मुख्यालय में व्यवसाय विकास इकाइयाँ की स्थापना की गयी है ।
मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि कोविड-19 से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का हम सभी पालन करें । मैं विशेष रूप से हमारे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं विभिन्न विभागों के Front Line Staff को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद देता हूँ । इस कठिन समय में आप सभी के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है ।
आगे उन्होनें यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में औद्योगिक संबंध बहुत ही अच्छा है और इनके सहयोग के कारण हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है एवं इसी प्रकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी सक्रियता एवं सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं ।
अन्त में उन्होनें रेल कर्मचारियों, उनके परिवार एवं उपस्थित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here