दुर्ग, 7 जुलाई। पति की मृत्यु के बाद सहायक ग्रेड 3 पर एक महिला की नियुक्ति के लिए 35 हजार रुपए घूस लेने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। इस मामले में बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर, लेखापाल महेंद्र चंद्राकर और डौंडीलोहारा में पदस्थ शिक्षक जितेंद्र देशमुख को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह कार्रवाई तरुणा बेलचंदन को सहायक ग्रेड 3 की अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी करने के लिए रिश्वत लेने के कारण की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के इन तीनों कर्मचारियों ने तरुणा बेलचंदन को जॉइनिंग लेटर तब दिया था जब उसने रिश्वत दे दिए। रिश्वत लेने की घटना का पता चलने पर तरूणा के पिता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी, जिससे मुख्यमंत्री भी काफी नाराज हुए थे। इस मामले में जांच के बाद तीनों के ऊपर कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here