पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन किया।

मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी का है, जहां के सरपंच लीलानाथ पोर्ते को रविवार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। इस मामले में पिता संतोष कुर्रे ने आज ग्राम पंचायत हरदी व उमरिया के ग्रामीणों के साथ बिलासपुर पुलिस निरीक्षक के पास पहुंच निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।

पिता और ग्रामीणों ने सरपंच लीलानाथ पोर्ते को साजिश के तहत फंसाने का संदेह जताया है। पिता का कहना है कि उनके बेटे को ग्रामीणों ने 22 वर्ष की कम उम्र में सरपंच चुना है, वह ऐसा अपराध नहीं कर सकता। पुत्र के गाड़ी में देसी कट्टा और कारतूस रखकर उसे फंसा कर जेल भेजने की सोची समझी साजिश की गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पढ़ा लिखा और सबका सहयोग करने वाला व्यक्ति है। अपने कार्यकाल में सरपंच ने अच्छा कार्य किया है। जबकि पुलिस का कहना है कि लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सरपंच अवैध तरीके से अपने साथ कट्टा रखा हुआ था। इसके बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी गाड़ी क्रमांक सीजी 10 एबी 8027 की सीट के नीचे से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ अवैध तरीके से कट्टा रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था। सरपंच को न्याय दिलाने की मांग लेकर आवेदन करने पहुंचे पिता और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here