Home अपडेट छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने स्थायी किया

जस्टिस गौतम चौरड़िया, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर।

बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियमित नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। सोमवार 6 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू, जस्टिस गौतम चौरड़िया तथा जस्टिस रजनी दुबे को स्थायी जजों के रूप में नियुक्ति का कालेजिनियम ने अनुमोदन कर दिया है। जस्टिस विमला सिंह ठाकुर की सेवा को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में 18 जून 2020 तक के लिए बढ़ाया गया है।

बिलासपुर हाईकोर्ट में इस समय 13 जज नियुक्त हैं, जबकि यहां कुल 22 कोर्ट हैं। इस तरह यहां 9 जजों के पद रिक्त हैं। मालूम हुआ है कि दो और जजों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया इस समय चल रही है।

NO COMMENTS