पीएससी की तैयारी कर रही और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा से रेलवे की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सरकंडा पुलिस के मुताबिक बिल्हा थाने के कौहरौदा गांव की प्रतिमा डहरिया सीवी रामन यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है और इस समय साईं मंदिर के पास बड़ी कोनी में किराये के मकान में रहती हैं। बुधवार को उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मड़ई, सीपत के विनोद कुमार करियारे ने उससे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी विनोद से उसकी मुलाकात अप्रैल 2018 में हुई थी। उसने छात्रा को उसके मामा के लड़के का दोस्त बताया। उसने कहा कि रेलवे में मेरा एक दोस्त है जो उसकी नौकरी लगा सकता है, जिसके लिए कुछ खर्च करना पड़ेगा। आधा पैसा अभी और आधा बाद में देना होगा। छात्रा ने एसबीआई की मोपका शाखा से 80 हजार रुपये निकलवाये और 29 मई को संतोष टेलर की दुकान में आरोपी विनोद को दिये। इसके बाद किश्तों में 10-20 हजार आरोपी ने और मांगे। छात्रा ने उसे कुल दो लाख रुपये इसी तरह से दिये। रकम देने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर उसने फोन से आरोपी विनोद से सम्पर्क किया। कई बार वह आज, कल में नौकरी लग जाने का झांसा देता रहा, बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। सरकंडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तुरंत तलाश शुरू की और उसे उसके गांव मड़ई से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here