रायपुर : दीपावली के पांच दिनों का त्यौहार आज यानि 12 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस दफा धरतेरस को लेकर असमंजस की स्थिति है. कुछ लोग 12 तो कुछ 13 नवंबर को ये पर्व मनाएंगे. ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार त्रयोदशी तिथि 12 नवंबर की शाम से शुरू होगी, जो 13 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे तक रहेगी.

इस कारण 12 नवंबर को प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि होने से इसी दिन शाम को भगवान धन्वंतरि की पूजा और यम दीपक लगाकर धनतेरस पर्व मनाना चाहिए. जो त्रयोदशी तिथि में खरीदारी करना चाहते हैं, वो 13 नवंबर को कर सकते हैं.

इस तरह धनतेरस की खरीदारी 2 दिन की जा सकेगी. इसके बाद 13 को चतुर्दशी तिथि शुरू होगी और 14 को दोपहर में करीब 1.25 तक रहेगी. फिर अमावस्या शुरू हो जाएगी इसलिए 14 को रूप चतुर्दशी और दीपावली पर्व दोनों मनाए जाएंगे. 15 को गोवर्धन पूजा और 16 को भाईदूज का पर्व होगा.

धनतेरस की तिथि व मुहूर्त – आज यानि 12-11-2020 को रात 09:30 बजे से 13-11-2020 की संध्या 05:59 बजे तक रहेगी.

चतुर्दशी – 13-11-2020 को संध्या 06:00 बजे से 14-11-2020 को दोपहर 2:16 बजे तक रहेगी.

दिवाली – 14-11-2020 को दोपहर 2:17 बजे से 15-11-2020 की सुबह 10:36 बजे तक रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here