केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की पत्रकार वार्ता

राज्य के अकेले केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षान्त समारोह 16 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में पिछले दो सत्रों में उत्तीर्ण 4300 से अधिक छात्र-छात्राओं को पदक व उपाधि पत्रों का वितरण किया जाएगा।

प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह।

मंगलवार को केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने दी। इस समारोह के साथ ही विश्वविद्यालय के पिछले सभी सत्रों के उपाधि व प्रमाण पत्रों के लिए दीक्षांत समारोह सम्पन्न हो जाएंगे। समारोह के सम्पन्न होते ही उपाधि पत्र ऑनलाइन हो जाएंगे, जो वेब पर दुनिया के किसी भी कोने से देखे जा सकेंगे। ऐसी व्यवस्था करने वाला देश का यह पहला विश्वविद्यालय होगा।

16 नवंबर को सुबह 10.30 बजे रजत जयंती सभागार में यह समारोह शुरू होगा, जो लगभग ढाई घंटे चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह होंगे। दीक्षांत उद्बोधन महात्मा गांधी ग्रामोद्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम देंगे। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. अशोक गजानन मोदक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी और विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगीं।

दीक्षांत समारोह में वेशभूषा, पदक और उपाधि वितरण इत्यादि समस्त प्रक्रियाएं पूर्व के आयोजनों की तरह ही होंगी, लेकिन इस बार के समारोह में विशेष बात यह होगी कि सभी उपाधियों का विवरण इसी माह के भीतर ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा, जो इंटरनेट के जरिये उपलब्ध हो सकेगा। दीक्षांत समारोह के सह संयोजक प्रो. एचएन चौबे ने बताया कि इसका लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिन्हें दुनिया के किसी भी कोने पर अपने प्रोफाइल की जरूरत नौकरी के लिए अथवा आगे की पढ़ाई के लिए तत्काल जरूरत होती है। प्रो. चौबे ने बताया कि पिछले दो सत्रों की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, हमारा प्रयास है कि सन् 1991 के बाद की सारी डिग्रियां इसी तरह उपलब्ध हो सकें। ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला यह देश का एकमात्र विश्वविद्यालय होगा। कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन डिग्री नेड के अलावा अनेक अधिकारिक वेब पोर्टल के साथ जोड़ना बहुत कठिन कार्य था, जिसे पूरा किया गया। यह विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास गुरुवार 15 नवबंरको सुबह 9.30 बजे विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रात 10.30 बजे दीक्षांत समारोह प्रारंभ होगा, जो लगभग ढाई घंटे चलेगा। विश्वविद्यालय की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। सभी समितियों ने समय पूर्व अपना काम पूरा कर  लिया है।

समारोह के संयोजक प्रो. ए. एस रणदिवे ने समारोह एवं शोभा यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कुल सचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय के सभी कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से हो रहे हैं। मीडिया प्रभारी प्रो. प्रतिभा जे मिश्रा ने कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है। पत्रकार वार्ता में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एम. एन. त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव टी पी सिंह आदि ने भी सवालों के जवाब दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here