सुरक्षा पर विशेष खर्च के लिये चुना है केन्द्र के गृह विभाग ने

बिलासपुर । एक तरफ पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने संभाग के मुंगेली जिले को नक्सल गतिविधियों की रोक लगाने के लिए सुरक्षा संबंधी व्यय की विशेष केंद्रीय योजना में शामिल किया गया है तो दूसरी तरफ इसी जिले के संवेदनशील चौकी खुड़िया को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। इससे इलाके में अन्य अपराधों के साथ ही नक्सली आमद का खतरा बढ़ गया है।

मुंगेली जिले के लोरमी तहसील की सीमा प्रदेश के कबीरधाम जिले और मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से जुड़ा हुआ है। इन दोनों ही इलाकों में अक्सर नक्सली आमद होती रहती है। खुड़िया चौकी इस सीमा पर ही 29 अक्टूबर 2014 को स्थापित की गई थी। इसका उद्देश्य न सिर्फ नक्सल मूवमेंट को बल्कि वन क्षेत्र से आये दिन होने वाली लकड़ी, शराब व गांजा की तस्करी को भी रोकना था। यहां कई दैहान अवैध रूप से संचालित हैं जहां से अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी भी होती है। इसके अलावा खुड़िया में एक बड़ा राजीव गांधी जलाशय है, जहां शराबखोरी और दूसरी आपराधिक गतिविधियों के कारण कानून-व्यवस्था का संकट खड़ा होता है।

जानकारी के मुताबिक बीते एक जुलाई को केन्द्र सरकार ने कई एसआरई (सेक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर) वाले जिलों में बदलाव किया है। एसआरई मद के तहत पुलिसिंग पर अतिरिक्त व्यय किया जाता है जिसका बड़ा हिस्सा केन्द्र सरकार से ही मिलता है। एसआरई जिले की सूची से बालोद जिले की जगह पर मुंगेली को शामिल किये जाने के बाद इस संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा पर अतिरिक्त व्यय किया जा सकेगा। इसी बीच विशेष पुलिस महानिदेशक की ओर से एक पत्र पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि खुड़िया की पुलिस चौकी हटाई जायेगी, उसकी जगह पर रायपुर के भैसा ग्राम में एक चौकी स्थापित की जायेगी।

लोरमी, मुंगेली जिले के नागरिकों का कहना है कि खुड़िया पुलिस चौकी बंद करने से इस क्षेत्र में नक्सल तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है।

आईजी डांगी ने किया आश्वस्त

8 जुलाई को मुंगेली जिले के दौरे पर गये बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी से लोरमी, मुंगेली ने ग्रामीणों ने चौकी नहीं हटाने की मांग की। बाद में डांगी ने मुंगेली में पत्रकारों व नागरिकों से भी इस बारे में चर्चा थी। सभी ने सुझाव दिया कि चौकी नहीं हटाई जाये। आईजी ने आश्वस्त किया है कि वे इस सम्बन्ध में मुख्यालय को अवगत करायेंगे।

भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि खुड़िया की पुलिस चौकी हटाई जाती है तो भाजपा आंदोलन करेगी। भाजपा नेताओं ने कहा है कि ग्रामीणों के लम्बे समय से की गई मांग के बाद तत्कालीन भाजपा विधायक तोखन साहू के प्रयासों से यहां चौकी बनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here