एसडीएम ने गांव जाकर दिया मांगों के जल्द निराकरण का आश्वासन

बिलासपुर। कोटा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ग्राम खोंगसरा पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार की जानकारी मिली थी। चतुर्वेदी ने ग्रामीणों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान करने की शपथ ली।

शनिवार को एसडीएम चतुर्वेदी को जैसे ही खोंगसरा के ग्रामीणों की मांग के बारे में जानकारी मिली वे तुरंत वहां पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे जानकारी ली। – चतुर्वेदी ने बताया कि उप-तहसील बेलगहना के खोंगसरा के ग्रामीणों ने कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था और मांग पूरी न होने पर मतदान बहिष्कार की बात कही थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से चर्चा की गई है। उनकी मांगों का निराकरण जल्द ही किया जा रहा है। ग्रामीणों को समझाया गया कि मतदान लोकतंत्र मजबूत करने के लिये आवश्यक है। ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया जिस पर ग्रामीणों ने भी मतदान पर सहमति व्यक्त की। ग्रामीणों ने मतदान की शपथ भी ली और कहा कि वे सभी अवश्य मतदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here