बिलासपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर को राज्य भर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी 04 से 10 दिसम्बर 2020 तक जनसंपर्क विभाग की वेबसाईट http://jansampark.cg.gov.in या http://dprcg.gov.in या खेल विभाग के वेबसाईट http://sportsyw.cg.gov.in  के लिंक पर पंजीयन करा सकते हैं।

वर्चुअल मैराथन दौड़ में पंजीयन कराने वाले पहले 300 प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान किया जायेगा। यह टी शर्ट पहन कर अपने पार्क, मैदान, सड़क या अन्य किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड करना होगा। फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर  को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक है।

रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आनलाईन उपलब्ध है। प्रतिभागी इसका प्रिंट निकालकर किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ते हुए अपना वीडियो व फोटो फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।

बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर व जीपीएम कलेक्टर डोमन सिंह ने नागरिकों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here