Home अपडेट लॉफ्टर क्लब के सदस्यों ने लॉकडाउन पर ऑनलाइन रहते हुए मनाया विश्व...

लॉफ्टर क्लब के सदस्यों ने लॉकडाउन पर ऑनलाइन रहते हुए मनाया विश्व हास्य दिवस

लॉफ्टर महासंघ बिलासपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल 'राजू' अपने परिवार के साथ।

बिलासपुर। बिलासपुर के विभिन्न हास्य क्लबों के संगठन लाफ्टर महासंघ के सदस्यों ने लॉकडाउन का पूरा सम्मान करते हुए अपने घरों में परिवार के साथ विश्व हास्य दिवस मनाया।

लॉफ्टर महासंघ के सदस्यों ने स्वागत लाफ, कराटे लफ, खुलकर हंसने वाला लाफ तथा रावण लाफ किया और लाफिंग पर गीत व कविताओं का पाठ किया। इस आयोजन में मित्र मंडल हास्य योग केन्द्र से सुजीत गुप्ता एवं शुभांगी प्रीति गुप्ता, आनंद लाफ्टर क्लब की वर्षा कोन्हेर,  संजीवनी लाफ्टर के प्रकाश जोशी, जितेन्द्र आदि ने ऑनलाइन रहकर हास्य दिवस मनाया। इस अवसर पर केक भी काटा गया।

महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ ने बताया कि यह दिवस हमें अपने उत्तम स्वास्थ्य की याद दिलाता है। प्रतिदिन इस क्रिया से जुड़े रहने के लिए यह दिवस संदेश देता है। हम प्रत्येक नागरिक से उम्मीद कते हैं कि वे अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रतिदिन हास्य योग की क्रिया करें और स्वस्थ रहें।

 

 

NO COMMENTS