बिलासपुर। प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने तथा कोरोना महामारी में अधिवक्ताओं को आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर जिला भाजपा विधि विधायी प्रकोष्ठ ने नेहरू चौक पर धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

धरना को संबोधित करते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में तीस हजार से अधिक अधिवक्ता हैं और प्रत्येक अधिवक्ता अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्रता पूर्वक कर रहे हैं। वे न्यायदान के महायज्ञ में पूरी गुणवत्ता के साथ भाग ले सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए अधिवक्ताओं के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु अधिनियम लागू करना आवश्यक है। यह कार्य कांग्रेस सरकार की प्राथमिक्ता में होना चाहिए। विधानसभा चुनाव के दौरान अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने का वादा कांग्रेस ने किया था।

नेहरू चौक में आयोजित धरना सभा को विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डेढ साल से कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में हजारों अधिवक्ता आर्थिक संकट से गुजर रहे है। कई अधिवक्ताओं की कोरोना से मौत भी हो गई> पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रूपये आर्थिक सहायता की मांग भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने की है।

सभा को विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सह-संयोजक अमित सोनी, गोपाल यादव तथा राजेन्द्र अग्रवाल, अरूण सिंह ने भी संबोधित किया। धरना आंदोलन के बाद रैली की शक्ल में विधि विधायी प्रकोष्ठ ने जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here