बिलासपुर। हाईकोर्ट ने प्रदेश के जिलों के बाल संप्रेक्षण गृहों के निरीक्षण के लिए न्यायिक अधिकारियों को अधिकृत किया है।

बिलासपुर के लिए विशेष न्यायाधीश एसटी एससी कोर्ट संघरत्ना भतपहरी,  महासमुंद के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लीलाधर सारथी, रायगढ़ के लिए एडीजे शक्ति सिंह राजपूत, राजनांदगांव के लिए एडीजे एफटीसी अभिषेक शर्मा, जगदलपुर बस्तर के लिए तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी, कोरबा के लिए एडीजे संघपुष्पा भतपहरी, दुर्ग के लिए चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा तथा अंबिकापुर के लिए एडीजे नीलिमा सिंह बघेल को दायित्व सौंपा गया है।

रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये अधिकारी अपने जिलों के संप्रेक्षण गृहों का माह में कम से कम एक बार निरीक्षण करेंगे और प्रत्येक 10 तारीख को रजिस्ट्रार कार्यालय में रिपोर्ट भेजेंगे। इसके अलावा भी संप्रेक्षण गृह के रखरखाव व संचालन के बेहतर तरीके, बच्चों के विकास, मनोरंजन पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में सुझाव भी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here