देशभक्तिपूर्ण गीतों ने आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई-सांसद साव

बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जन-गण-धुन के दूसरे सीजन का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से पत्रकारों ने देशभक्ति व प्रेरक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव व अन्य अतिथियों ने इस आयोजन का देर तक लुत्फ़ उठाया।

गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड की ओर से बीते 26 जनवरी को विशेष बच्चों के लिए देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम ‘जन-गण-धुन’ रखा गया था, जिसे भरपूर प्रशंसा मिली थी। इसे देखते हुए ‘जन-गण-धुन-2’ का आयोजन 14 अगस्त की शाम पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार राजेश दुआ, राजेश अग्रवाल, वीरेन्द्र गहवई, मनीष वर्मा, नीरज माखीजा आदि ने देशभक्ति गीतों से समां बांधा। इसके अलावा गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड के गायकों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। कलाकार अजय बाटवे के बांसुरी वादन ने सबका दिल जीत लिया। की बोर्ड पर बबलू गंधर्व के साथ उनकी टीम ने संगीत का पक्ष संभाला।

संयोजक परमवीर सिंह मरहास ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष दो बार राष्ट्रीय पर्वों पर आयोजित किया जायेगा, जिससे शहर की प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलेगा।

मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आजादी के आंदोलन में देशभक्ति गीतों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज भी देशभक्ति गीत हमें देश की सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति, रजनीश सिंह, महापौर किशोर राय, मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी, रौशन सिंह आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक दीपक मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here