बिलासपुर। कोरोना से बचाव के लिये व्यापारी संघों ने आम सहमति से शाम 7 बजे तक बाजार बंद करने और रविवार को अवकाश रखने का निर्णय लिया है। साथ ही तय किया कि बिना मास्क पहने आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जायेगा। पुलिस ने आज फ्लैग मार्च कर कोरोना के प्रति सतर्क रहने का आह्वान भी किया।

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ आज मंथन सभाकक्ष में करीब 35 व्यापारी संघ प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें शहर व जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई।

कलेक्टर ने कहा कि व्यवसायिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। दो तीन दिन लॉकडाउन कर देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा न ही कोरोना की चेन टूटेगी। संक्रमण रोकने के लिये बचाव ही एकमात्र उपाय है। व्यापारी अपने कारोबार में इसे किस तरह से लागू करेंगे स्वयं ही तय कर लें। इस पर व्यापारियों ने शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, रविवार को अवकाश रखने, बिना मास्क ग्राहक को सामान नहीं देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वे दुकानों, प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर भी रखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कंटेनमेन्ट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है और वहां हर समय पुलिस ड्यूटी संभव नहीं है लोगों की ही अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना होगा।

बैठक में गोलबाजार, बुधवारी, मोटर पार्टस, सेनेटरी, श्रीराम क्लाथ मार्केट, मोबाइल एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, फल-सब्जी मंडी, व्यापार विहार व्यापारी संघ, राजीव प्लाजा के व्यापारियों ने शिरकत की।

बैठक के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के लिये प्रमुख मार्गों, बाजार में फ्लैग मार्च भी किया जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित सभी प्रमुख अधिकारी व पुलिस जवान शामिल हुए। लोगों को इस दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने व बिना वजह नहीं घूमने की हिदायत दी गई।

उल्लेखनीय है कि बीते तीन चार दिनों में बिलासपुर जिले में तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं। बिलासपुर शहर में दर्जन भर से ज्यादा इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित किये जा चुके हैं। जिले में अब तक 374 केस सामने आ चुके हैं जिनमें शाम 6 बजे तक की स्थिति में 115 एक्टिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here