पथरिया के जरेली गांव में बाड़ी के मेढ़ को लेकर विवाद में बाप, बेटे, बेटी की गई जान

तखतपुर। (टेकचंद कारड़ा) मुंगेली जिले पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जरेली में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की आज सुबह हत्या कर दी गई। हमले में बीच-बचाव कर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोटवार ने पथरिया थाने में सूचना दी कि जरेली में तीन लोगों की हत्या हो गई है। ट्रिपल मर्डर की सूचना पर मुंगेली जिले के पुलिस कप्तान अरविन्द कुजूर भी मौके पर पहुंच गए। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हत्याकांड के बारे में जानकारी जुटाने में लगी पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गणेश राम बघेल पिता गंगा प्रसाद 55 वर्ष और आरोपी तेजराम बंजारे के बीच पिछले दस वर्ष से बाड़ी के मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है और कहा-सुनी होती रहती थी। कुछ दिनों पूर्व भी दोनों परिवार के बीच आपस में मारपीट हुई थी जिसकी रिपोर्ट भी हुई थी। सोमवार की शाम भी दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था। आज सुबह होते ही फिर विवाद हुआ और तेजराम और परिवार के सदस्यों ने मृतक गणेश राम बघेल के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इससे गणेश के सिर पर गंभीर चोटें आई और वह वहीं ढेर हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने गणेश के बेटे लोचन 34 वर्ष और सरिता बघेल गणेश बघेल 31 वर्ष पर भी लाठी डंडे से वार किया जिससे दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। बीच बचाव में आये परिवार के अन्य सदस्य भी बुरी तरह घायल हो गए। इस मारपीट में तेज राम और अन्य आरोपियों को भी चोट लगी है। पुलिस की पुछताछ जारी है फिलहाल पथरिया पुलिस ने तेजराम बंजारे पिता मानसिंह उम्र 54 वर्ष, मुकुंद बंजारे पिता तेजराम उम्र 30 वर्ष, इतवारा बाई पति तेजराम 50 सहित सरोज बाई और सुशीला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का डॉक्टरी मुलाहिजा और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here