बिलासपुर। शहर की विजडम ट्री फाउन्डेशन की ओर से सिम्स में आज अस्थायी वाकिंग सैनेटाइजर चेम्बर तैयार करके दिया। इसे सिम्स  चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग में लगाया गया है।

विजडम ट्री फाउन्डेशन के सदस्यों की संस्थापक डॉ. पलक जायसवाल ने बताया कि इस सैनेटाइजर चैम्बर को फाउन्डेशन के स्वयंसेवकों ने खुद सीमित संसाधनों से तैयार किया है। इस मौके पर चौकसे ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेजेस के स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्रोफेसरों ने अपने लैब में बनाया हुआ 15 लीटर का जैल सैनेटाइजर, मल्टीपल यूज मास्क 350 पीस तथा हाथ से बना हुआ 150 पीस मास्क भी सौंपा।

सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत भारद्वाज, कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज टेंभुर्णीकर, प्रीति दुबे, स्वयंसेवक अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा, अभय दुबे आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

विजडम ट्री फाउन्डेशन ने इसके पहले पुलिस विभाग को गर्मी से बचाने के लिए 10 कैनोपी और मास्क भी प्रदान किया है। फाउन्डेशन की ओर से जरूरतमंदों को लगातार पका भोजन और कच्चे राशन का वितरण भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here