खुर्सीपार भिलाई में 13 व 14 नवंबर को होगा संगठन का प्रांतीय अधिवेशन

बिलासपुर। प्रांतीय अग्रवाल संगठन, महिला एवं युवा संगठन का अधिवेशन खुर्सीपार भिलाई में 13 एवं 14 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न 18 क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता के लिए दिल्ली से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल पहुंचेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शामिल रहेंगे।

सम्मानित किए जा रहे 18 विभूतियों के चयन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, अशोक मोदी, प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, अलंकरण टीम के संयोजक डॉ अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह संयोजक पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल की समिति ने 170 आवेदनों पर विचार किया।

पुरस्कार इन विभूतियों को प्रदान किया जाएगा-सुरभि गुप्ता कोरबा, अभिषेक अग्रवाल रायपुर, सत्यनारायण लिखमानिया अकलतरा, प्रतीक्षा अग्रवाल दुर्ग, संतोष अग्रवाल खुर्सीपार, शरद सिंघानिया भिलाई, महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल नागपुर, रतन लाल अग्रवाल भिलाई, अंकिता अग्रवाल रायपुर, डॉक्टर अनिमेष चौधरी बाल्को हॉस्पिटल हेड रायपुर ,शेखर अग्रवाल बिलासपुर, बाल गोविंद अग्रवाल बिलासपुर, मैसर्स रियल पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर, सृष्टि गर्ग बिलासपुर, अंकित अग्रवाल खरसिया एवं जयसिंह अग्रवाल कोरबा।

अग्र अलंकरण टीम ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की कार्यक्रम में आने की सहमति मिल चुकी है। कार्यक्रम तैयारी जोरों से चल रही है। इसमें प्रदेश के हजारों अगर बंधु शामिल होंगे जिनके आवास एवं भोजन की व्यवस्था न्यू खुर्सीपार अग्रवाल सेवा समिति ने की है। न्यू खुर्सीपार में आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए संस्था के अध्यक्ष एवं संयोजक संतोष अग्रवाल सहसंयोजक रतन लाल अग्रवाल विकास सिपल संतोष अग्रवाल चरौदा के नेतृत्व में सारी व्यवस्था पूरी की जा रही है भिलाई एवं दुर्ग तथा बिलासपुर से राजू सुल्तानिया, नित्यानंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रंजू उमेश मुरारका, राजेश अग्रवाल, आरके अग्रवाल, हीरालाल बनवारी लाल अग्रवाल बिलासपुर जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here