बिलासपुर। यूनिसेफ और एमसीसीआर के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर के सभी वार्डों में चलाये जा रहे ‘रोको अउ टोको’ अभियान को आज तीन माह पूरे हुए। आज इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
इस अभियान के तहत विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस के युवा व समाजसेवी शहर की झुग्गी झोपड़ियों, चौक-चौराहों व वार्डों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह कर रहे हैं। बिना मास्क घूम रहे लोगों को टोका भी जा रहा है।
सम्पर्क अभियान के दौरान युवा नेता विक्रांत तिवारी, सुधांशु मिश्रा, विक्की यादव व चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर पलक जायसवाल ने भी शामिल होकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गाइडलाइन का पालन करने व वैक्सीन लगवाने की अपील की।
इस अभियान में एमसीसीआर के जिला समन्वयक अभिषेक चौबे, एनएसएस के स्वयंसेवक नेहा परिहार, हेमलता महिलांग, आकाश सोनी, मोइन खान, तरुण सोनी, करन साहू,  अजय बंजारे,  रोशनी साहू, पूजा वर्मा,  आशिका घोरे, परदेसी धुरी, सरिता खैरवार, राहुल सिंह, मनीष, हर्ष शर्मा,  दीक्षा चौबे, श्रेया तिवारी, कार्तिकी, दीक्षा तिवारी, तंजीम, रीना यादव, ज्योति, रानी, अमन सिंह, सुखडील, आशिक मनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू व आस्था शुक्ला ने उपस्थिति देकर जागरूकता अभियान चलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here