बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के छिंदवाड़ा से 14 जनवरी की शाम 5 बजे एक किसान रेल 2769 किलोमीटर दूरी तय कर तिनसुकिया असम के लिये रवाना की गई।

इस ट्रेन में छिंदवाड़ा से 100 टन तथा इतवारी से 68.43 टन पार्सल लदान किया गया ।  इसके अलावा दुर्ग से 8.33 टन, रायपुर से 3.6 टन तथा बिलासपुर से 9.42 टन पार्सल लदान बुक किया गया। किसान रेल में नागपुर, रायपुर व बिलासपुर मण्डल से कुल 189.78 टन पार्सल लदान किया गया। यह किसान रेल छिंदवाड़ा से सौसर-इतवारी-भंडाररोड़-गोंदिया-रायपुर-खड़गपुर-मालदा मार्ग़ से तिनसुकिया तक चली। सड़क परिवहन की अपेक्षा रेल द्वारा सुगमता, त्वरित व कम भाड़े में लंबी दूरी तय हुई। किसान रेल से किसानों और कारोबारियों के लिए उनके प्याज, संतरे व अन्य उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मदद मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here