बिलासपुर। जिले में कोविड वैक्सीन लगाने के आज शुरू किये गये अभियान में 60 फीसदी सफलता हासिल हो सकी। आज जिले के 6 सेंटर्स में 600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 359 लोगों को ही टीका लग सका। 165 लोग रजिस्टर्ड होने के बावजूद टीका लगवाने नहीं पहुंचे जबकि सेंटर तक पहुंचे 76 लोगों ने स्वास्थ्य की समस्या के कारण टीका नहीं लगवाया। खास बात यह रही कि वैक्सीन लगाने वाले किसी भी व्यक्ति में एईएफआई लक्षण नहीं मिले।

जिले के बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्धारित 100 में से 85 लोग टीका लगवाने पहुंचे, 15 नहीं आये। जो 85 पहुंचे उनमें से 28 लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते टीका नहीं लगाया गया। इसी तरह मस्तूरी में उपस्थिति 72 रही जिनमें से 5 को बीमारी के कारण टीका नहीं लगाया गया, 28 लोगों ने उपस्थिति नहीं दी। दर्रीघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रजिस्टर्ड 100 लोगों में 60 टीका लगवाने पहुंचे जिनमें से 4 को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के कारण टीका नहीं लगाया गया। सिम्स में 100 में 76 लोग टीका लगवाने आये, इनमें से 13 ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की जानकारी दी, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया। जिला अस्पताल में जहां वैक्सीनेशन के लिये स्वागत द्वार व रंगोली भी बनाये गये थे और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे वहां उपस्थिति सबसे कम 100 में से 59 लोगों ने ही दी। इनमें से भी 15 लोगों को टीका नहीं लगाया गया क्योंकि उन्हें कोई न कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या थी। अपोलो अस्पताल में रजिस्टर्ड 100 में से 83 लोग टीका लगवाने आये जिनमें से 11 लोगों ने तबियत ठीक नहीं होने के कारण टीका नहीं लगवाया।

जिन 359 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है उनमें से किसी में भी एईएफआई लक्षण नहीं मिले। अर्थात् टीका लगवाने के बाद प्रतिकूल लक्षण (Adverse event following immunization) नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here