बिलासपुर। राज्यसभा सदस्य और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हाईकमान से 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की मांग की जाएगी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेताम ने कहा कि महिला विधायक पुरुषों की तुलना में बेहतर काम कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में महिलाओं का विधानसभा में प्रतिशत भी देश में सबसे ज्यादा है। वे  चाहेंगी कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट मिले और वे जीत कर आएं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। गौठानों के माध्यम से महिला समूहों को रोजगार मिल रहा है, इससे भाजपा को तकलीफ हो रही है। ईडी की कार्रवाई पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जाना भी कांग्रेस की सरकार है वहां वह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here