*संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कलेक्टर के पास लंबित

*बिलासपुर फरार आरोपियों को पकड़ने में सबसे आगे

बिलासपुर। लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार दो चिटफंड कंपनियों के संचालकों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल में कैंप लगाकर गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक को प्रोडक्शन वारंट में भी लिया गया।
मस्तूरी थाने में सन 2017 में माई क्लिक डील डॉट कॉम कंपनी के विरुद्ध 420, 120 बी और 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कराए गए थे। इस कंपनी के सुमन बनर्जी, नवीन राव, ज्योतिर्मय प्रधान, पल्लव चक्रवर्ती और संदीप दुलई को पुलिस ने पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर कैंप लगाकर गिरफ्तार किया। यह आरोपी हावड़ा, मेदिनीपुर और 24 परगना के रहने वाले हैं।
इसके अलावा रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के आरोपी अबीर कुंडू को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जीएन गोल्ड कंपनी के फरार आरोपी शैलेंद्र वन गोस्वामी को कुरूद, धमतरी से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आज पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि थाना तोरवा, मस्तूरी, सिरगिट्टी व साइबर सेल की टीम का इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठन किया गया था। 6 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया तथा एक को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया गया है।
माई क्लिक डील डॉट कॉम कंपनी के विरुद्ध जिले के मस्तूरी थाने में एक प्रकरण दर्ज है। रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ बिलासपुर जिले के तोरवा के अतिरिक्त राज्य के कोरबा, कबीरधाम, कोरिया, जगदलपुर, बलरामपुर, सरगुजा और बेमेतरा में कुल 10 मामले दर्ज हैं। दोनों ही कंपनियों ने राज्य अलग-अलग स्थानों में ऑफिस खुल कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से उगाही की।
तोरवा व मस्तूरी थाने में दर्ज अपराध में दोनों कंपनियों के संचालकों ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराए थे। इसके बदले में उन्होंने बांड भी दिया। जब पैसा वापसी का समय आया तो एजेंट और डायरेक्टर ऑफिस में ताला लगा कर फरार हो गए। लगातार प्रयास के बाद पश्चिम बंगाल गई टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की संपत्ति की कुर्की कार्रवाई के लिए कलेक्टर से पत्राचार किया गया है, जो अभी लंबित है। एसएसपी ने बताया कि धोखाधड़ी करके फरार चिटफंड कंपनियों के एजेंट और डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने में बिलासपुर जिला प्रदेश में सबसे आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here