अंतर्राष्ट्रीय साहसिक खेलों का चैंपियन शहर में

एडवेंचरस स्पोर्ट्स में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले हनुमान हठ साधक कृष्ण गोपाल ने कहा है कि ईश्वर में विश्वास ही संसार की सबसे बड़ी शक्ति है।

बिलासपुर में ‘एब्सोल्यूट फिट’ नाम के फिटनेस सेंटर के उद्घाटन में पहुंचे कृष्ण गोपाल आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1992 से वे ऐसी साहसिक खेल गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। कृष्ण गोपाल ने 7 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडियन एयरलाइंस का 560 क्विंटल वजनी हवाई जहाज, बोइंग 737 अपने दांतों से 20 मीटर तक खींचने का करिश्मा दिखाया है।

मध्य प्रदेश के दतिया निवासी कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि 9 फरवरी 1993 को महाराजपुर एयर फोर्स स्टेशन, ग्वालियर में एक फाइटर प्लेन, सुखोई – 7 को उन्होंने दांतों से खींच कर सफलतम प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर भारतीय वायु सेना ने उन्हें टाइगर ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा और गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

कृष्ण गोपाल ने 16 मार्च 1996 को मुंबई के मझगांव डाकयार्ड पर दमानिया शिपिंग कारपोरेशन का 200 टन वजनी पानी का जहाज अपने दांतों से सौ मीटर से भी ज्यादा दूरी तक खींचा। यह उनका दूसरा विश्व रिकार्ड था, जिसका प्रदर्शन उस दौर में टेलीविजन पत्रिका सुरभि ने भी किया था।

कृष्ण गोपाल ने तीसरा विश्व रिकार्ड भी पानी का जहाज दांतों से खींचकर बनाया। 21 जून 1999 में कोलकाता के खिदिरपुर बंदरगाह पर लगभग 300 टन वजनी पानी का जहाज उन्होंने दांतो से खींचा था। उनके इस कारनामे को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती ने सम्मानित किया। बाद में उक्त प्रदर्शन हिमानी निरोग दंतमंजन के विज्ञापन में भी प्रमुखता से दिखाया जाता रहा।

कृष्ण गोपाल के साहसिक कारनामे इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने 28 जनवरी 2009 को गोवा के पणजी बंदरगाह में मांडवी ब्रिज में रॉयल शिपिंग कारपोरेशन ग्रुप का लगभग 510 टन वजन का क्रूज शिप दांतो से खींचकर चौथा विश्व रिकार्ड बना डाला। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे कवर किया।

कृष्ण गोपाल अपने इस एडवेंचरस स्पोर्ट्स का झंडा उठाए पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर रहे हैं। वे शाकाहारी खान पान और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी सशक्त अभियान चला रहे हैं।

कृष्ण गोपाल से जब पूछा गया कि उनके पास इतनी ताकत कहां से आती है ? उन्होंने छूटते ही कहा हनुमान जी और कोई नहीं। फिर से उन पर प्रश्न दागा गया कि जितने भी प्रदर्शन वे करते हैं उसमें हनुमान जी क्या वहां मौजूद रहते हैं? उन्होंने बहुत साफ-गोई से कहा कि मैं स्वयं महसूस करता हूं कि कोई एक अदृश्य शक्ति उनके साथ सदैव मौजूद रहती है और चूंकि मेरी आस्था हनुमान जी के प्रति है और मैं उनका हठ साधक भी हूं इसलिए मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि यह ताकत, यह शक्ति मुझे सिर्फ और सिर्फ हनुमानजी से ही प्राप्त होती है। उन्होंने इसे भी संयोग ही बताया कि ज्यादातर उनकी उपलब्धियां शनिवार और मंगलवार को ही सामने आई हैं इसलिए भी उनका यह पूरा विश्वास है कि इस शक्ति के पीछे हनुमान जी मौजूद है।

प्रेस क्लब में कृष्ण गोपाल के साथ ‘एब्सोल्यूट फिट’ जिम के संचालक और पूर्व में मिस्टर छत्तीसगढ़ रह चुके सौरभ दुबे भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here