बिलासपुर। बिलासपुर फोटोग्रॉफर संघ ने लॉकडाउन के कारण व्यवसाय के बुरी तरह प्रभावित होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक राहत पैकेज प्रदान करने, किश्त में छूट प्रदान करने तथा स्कूल फीस में रियायत देने की मांग की है। उन्होंने आज इस सम्बन्ध में आज जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

संघ के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि डिजिटल प्रतिस्पर्धा के समय विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम ही उनकी कमाई का एकमात्र जरिया रह गया है, ये सारे कार्यक्रम कोरोना महामारी से बचाव के लिये जारी दिशा निर्देश के कारण निरस्त हो गये हैं। आगे क्या होगा इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके कारण स्टूडियो संचालक व फोटोग्राफरों की हालत बहुत खराब हो गई है। बिलासपुर शहर में ही 10-12 स्टूडियो बंद हो गये हैं और भविष्य में स्थिति ज्यादा खराब होने की आशंका है।

संघ की ओर से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि उन्हें अपना व्यवसाय दुबारा खड़ा करने के लिए बिना ब्याज ऋण दिया जाये। कैमरे आदि सामान की किश्त की राशि जमा करने के लिए तीन माह की छूट दी जाये। फोटोग्रॉफर संघ के रजिस्टर्ड सदस्यों को आने वाले चार माह तक 10 हजार रुपये महीने की सहायता राशि दी जाये। जिनकी दुकान किराये पर है उन्हें मकान मालिक द्वारा किराये की राशि में दो माह की छूट दी जाये। स्कूल खुलते ही बच्चों की फीस,कॉपी, किताब, ड्रेस पर खर्च की आवश्यकता है। अतएव फीस में कम से कम चार महीने की छूट दी जाये।

फोटोग्रॉफर संघ ने ज्ञापन में कहा है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने शासन से कभी सहायता नहीं मांगी है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि उन्हें दुकान बंद करने व कैमरा, कम्प्यूटर बेचने की नौबत आ गई है। इसके कारण उन्हें पहली बार शासन-प्रशासन से अपील करनी पड़ रही है। सरकार ने यदि ठोस कदम नहीं उठाये तो फोटोग्रॉफी का फील्ड ही समाप्त हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here