जनरल टिकट काउन्टर खुलेंगे, कन्फर्म टिकटों की बाध्यता नहीं

बिलासपुर। लम्बी मांग और प्रतीक्षा के बाद रेलवे ने कल 12 फरवरी से सीमित संख्या में  बिलासपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़ के लिये पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही जनरल टिकट काउन्टर भी खुल जायेंगे और कन्फर्म टिकटों पर यात्रा करने की बाध्यता भी खत्म हो जायेगी।

बिलासपुर, रायपुर के बीच सवारी स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से तथा मेमू स्पेशल ट्रेनों का 13 एवं 14 फरवरी से परिचालन शुरू हो जायेगा। रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के मुताबिक-

रायपुर से दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुबह 7.30 बजे रायपुर से रवाना होकर 8.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी। सुबह 9.15 को दुर्ग से रवाना होकर सुबह 10.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। दूसरी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रायपुर से शाम 18.25 बजे रवाना होगी। यह शाम 19.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। दुर्ग से शाम 17.00 बजे एक पैसेंजर ट्रेन रवाना होकर शाम 18.05 बजे रायपुर पहुंचेगी।

बिलासपुर से रायपुर के लिये एक पैसेंजर ट्रेन सुबह 6.55 बजे रवाना होकर सुबह 9.45 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से एक अन्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शाम 19.20 बजे रवाना होकर बिलासपुर रात 22.10 बजे पहुंचेगी। बिलासपुर से एक पैसेंजर ट्रेन शाम 18.40 बजे रवाना होकर रात 20.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से सुबह 07.05 बजे ट्रेन रवाना होकर एक पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

रायपुर से डोंगरगढ़ के लिये सुबह 8.30 बजे स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी, जो सुबह 10.50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। डोंगरगढ़ से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर ट्रेन दोपहर 15.00 बजे रायपुर पहुंचेगी। यही ट्रेन आगे शाम 17.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। रायपुर से डोंगरगढ़ के लिये शाम 17.20 बजे पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी जो 19.50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। डोंगरगढ़ से सुबह 5.50 बजे स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी, जो 8.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज दाधापारा, चकरभाठा, बिल्हा, दगौरी, निपनिया, भाटापारा, हथबंध, तिल्दा, बैकुंठ, सिलयारी, मांढर, उरकुरा, डब्ल्यूआरसी, सरस्वती नगर, सरोना, कुम्हारी, सी केबिन, डी केबिन, डीबीईसी, भिलाई, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई नगर, रासमारा, मुढ़िपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बीएकेएल, मुसरा, जाटकन्हार स्टेशनों पर होगा।

हाईकोर्ट में लगी है याचिका

ज्ञात हो कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कोविड-19 महामारी का कारण बताते हुए रेलवे ने पिछले 11 माह से रोक रखा है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव की ओर से याचिका दायर की गई है। इस पर सुनवाई जारी है। अगली सुनवाई से पूर्व ही कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने चालू कर दिया है। हालांकि लोगों की मांग है कि कोरबा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, टाटानगर, कोरबा, कटनी, विशाखापट्टनम, गोंदिया आदि स्थानों के लिये लोकल ट्रेनों को शुरू किया जाये।

रेलवे ने इन्हें स्पेशल पैसेंजर ट्रेन कहा है लेकिन आगामी आदेश तक चलाते रहने की बात कही है। स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रेलवे एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में अतिरिक्त किराया वसूलती है। यह स्पष्ट नहीं है कि इन पैंसेजर, मेमू स्पेशल ट्रेनों में सामान्य किराया लिया जायेगा या अधिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here