रायपुर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर राज्य के निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में भौतिक उपस्थिति के साथ पढ़ाई पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। सभी कक्षाओं का ऑनलाइन पद्धति से संचालन सुनिश्चित करने कहा गया है। सेमेस्टर की परीक्षाओं को भी ऑनलाइन आयोजित करने कहा गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक व शैक्षणिक अमले को केवल एक तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश दिया जाए। शेष दिनों में निवास से ही ऑनलाइन अध्यापन का कार्य कॉलेज की समय सारणी के अनुसार तय करें। एक तिहाई गैर शैक्षणिक कार्य वाले उपस्थित कर्मचारियों के अलावा शेष सभी वर्क फ्राम होम करेंगे।

आदेश के अनुसार सत्र 2021-22 की सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में रखी जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा कार्य परिषद से आवश्यक अनुमोदन ले लिया जाए। किसी भी स्थिति में अधिकारी-कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि आज ही दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा वर्चुअल बैठक लेकर की थी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी उपस्थित थीं। विश्वविद्यालय और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय इस बैठक के बाद लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here