9 राज्यों के 16 शहरों में पहले दिन 9,848 अभ्यर्थी शामिल हुए

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा एक जून को दो पालियों में सफलता से पूरी हुई। शेष विषयों के लिए आज दो जून को भी परीक्षाएं रखी गई हैं।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 व 2 जून, 2019 को किया जा रहा है। इस दौरान रजत जयंती सभागार में स्थापित विशेष सहायता केन्द्र से 10 विद्यार्थियों को डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी किया गया। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के पहले दिन 01 जून को छत्तीसगढ़ राज्य समेत देश के 9 राज्यों के 16 शहरों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में पंजीकृत 11,944 में से 9,848 अभ्यर्थी उपस्थित रहे ।

प्रवेश परीक्षा कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में अभ्यर्थियों के लिए की गईं।  व्यवस्थाओं की अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इनमें रोल नंबर के फ्लैक्स, केन्द्रों के नाम, बैठक व्यवस्था, सहायता केन्द्र, बस के परिचालन, अबाधित बिजली व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, अभिभावकों के ठहरने हेतु स्थित रजत जयंती सभागार में की गई व्यवस्था, स्वल्पाहार, कैंटीन की व्यवस्था, केन्द्रीय सुरक्षा अनुभाग के कर्मचारी सतत् रूप से तैनात रहना शामिल है। परीक्षा के इस उत्साहपूर्ण माहौल में सभी उमंग के साथ शामिल हुए। कुलपति ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन का निरीक्षण किया गया। 2 जून, 2019 को भी शेष विषयों के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में निम्न 21 विषय शामिल नहीं हैं, इनमें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा-

  1. एमएससी इलेक्ट्रानिक्स
  2. एमएससी ग्रामीण प्रौद्योगिकी
  3. एमए/एमएससी मानव विज्ञान
  4. एमए राजनीति विज्ञान
  5. एमए इतिहास
  6. एमए अर्थशास्त्र
  7. एमए अंग्रेजी
  8. एमए हिंदी
  9. एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार
  10. एमए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
  11. एमएसडब्ल्यू
  12. बी.लिब पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
  13. बीए (आनर्स) मानवविज्ञान
  14. बीए (आनर्स) अंग्रेजी
  15. बीए (आनर्स) हिंदी
  16. बीए (आनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार
  17. बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र
  18. बीए इतिहास
  19. बीए (आनर्स) राजनीति विज्ञान
  20. बैचरल ऑफ सोशल वर्क
  21. एमएड ।

इन विषयों में काउंसलिंग एवं प्रवेश हेतु संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा अलग से सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in  पर जारी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here