फेसबुक लाइव पर लॉकडाउन से जुड़े सवालों का जवाब दिया पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज शाम सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव रहकर लोगों से संवाद किया। उन्होंने शहर के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने में सहयोग देने के लिए बधाई दी और कहा कि हमें आने वाले कुछ माह तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तैयार रहना होगा।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बताया कि 20 अप्रैल से जो छूट बढ़ाई गई थी उसमें 23 अप्रैल से संशोधन किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन से बचा जा सके। किराना दुकानों व सब्जी बाजार दोपहर एक बजे तक ही खोले  जायेंगे, गुरुवार और सोमवार को दो दिन इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर और प्लंबर की दुकानों को भी खोला जायेगा। प्रायः सभी स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने के बावजूद  छात्र-छात्रा किताबों की कमी महसूस कर रहे हैं इसलिये पुस्तकों की दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है। इसी तरह से राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिले में मनरेगा के कार्य,उद्योगों में उत्पादन, माल परिवहन, ढाबे इत्यादि की अनुमति के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी।

Lock-Down की बात Bilaspur SP के साथ

Lock-Down की बातBilaspur SP के साथ

Bilaspur Police यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २२ एप्रिल, २०२०

पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि लोग इस छूट को जिम्मेदारी के साथ लें और सैनेटाइजर, साबुन से हाथों की स्वच्छता रखें तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अनावश्यक रूप से घूमने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है, कई लोगों को इसकी वजह से जेल भी भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों के अंदर आवागमन के लिए दंडाधिकारी  के स्तर पर पास जारी किया जाता है। इसके लिए ई पास की व्यवस्था की जाती है। बेहद जरूरी निकट सम्बन्धी की मृत्यु अथवा मेडिकल इमरजेंसी पर ही प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है पर इसमें भी सम्बन्धित अन्य प्रदेश से अनुमति की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने सवालों के जवाब में बताया कि सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंघन की आशंका को देखते हुए मार्निंग वाक, इवनिंग वॉक पर रोक लगाई गयी है। इसी तरह से मॉल वगैरह खोलने की अनुमति नहीं है। किसी तरह का समारोह उत्सव भी आयोजित नहीं किया जा सकता। एक यूजर ने जानना चाहा कि क्या उसे अपना विवाह करने के लिए जबलपुर जाने की अनुमति मिल सकती है, उन्हें बताया गया कि इस मौके पर कोई वैवाहिक समारोह भी टालना ही उचित रहेगा, जबलपुर में भी संक्रमण के मामले हैं वहां अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। एक अन्य ने शिकायत की कि गुटखा बहुत महंगा मिल रहा है, एसपी ने बताया कि शराब, गुटखा आदि लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुटखा खाना छोड़ा जा सकता है, इसमें पैसे बर्बाद न करें।

पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि किसी भी तरह के फेक न्यूज को फैलाने में भागीदार न बनें इस पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। लोगों की धार्मिक भावनाओं को न भड़काया जाये। इस वैश्विक संकट के दौर में सबको आपस में मिल-जुलकर लड़ाई लड़नी चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी को शिकायत दर्ज करानी हो तो वे बिलासपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर या अपने इलाके के थाने पर जाकर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचित कर सकते हैं।

लोगों ने पूछा कि यदि वे कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ करना चाहें तो कैसे कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेडक्रास और मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि ऑनलाइन जमा करने की सुविधा है। सामाजिक संस्थाएं और लोग व्यक्तिगत रूप से डोनेशन ऑफ व्हील्स वाहन में दान कर सकते हैं जो शहर के विभिन्न मार्गों में नियमित रूप से भ्रमण कर रही हैं।

बिलासपुर पुलिस को इस दौरान अनेक यूजर्स ने बधाई दी, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सबको धन्यवाद दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here