बिलासपुर। मरवाही अनुसूचित जनजाति आरक्षित विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति की रिपोर्ट के साथ उनके नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। समिति ने 15 अक्टूबर को उनका नामांकन रद्द कर दिया था। उनकी पत्नी ऋचा जोगी के नामांकन पर थोड़ी देर में बहस होने वाली है।
गौरेला जिला निर्वाचन कार्यालय में मरवाही विधानसभा उप-चुनाव के लिये भरे गये नामांकनों की स्क्रूटनी की कार्रवाई शुरू की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के समक्ष आज संत कुमार नेताम तथा कांग्रेस की ओर से राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति की ओर से 15 अक्टूबर 2020 को पारित आदेश की प्रतिलिपि सौंपी गई जिसमें बताया गया था कि 31 अक्टूबर 2013 को जारी उनका कंवर जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अमित जोगी के पास वर्तमान में कोई वैध कंवर जाति प्रमाण पत्र नहीं है इसलिये उनका नामांकन निरस्त किया गया है।
ज्ञात हो कि बीते 15 अक्टूबर को उनकी पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र भी निलम्बित किया गया है। इस पर भी आपत्ति कर दी गई है। क्रमवार उम्मीदवारों की स्क्रूटनी चल रही है। थोड़ी देर में इस पर भी बहस होगी। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय सत्यापन समिति मुंगेली ने उनका गोंड आदिवासी जाति प्रमाण पत्र निलम्बित कर दिया गया है।
नामांकन निरस्त करने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे अलावा राज्य स्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट की सबको जानकारी थी। ‘मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है, मेरे हक में फैसला क्या देगा।’
गौरेला में आज अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन की स्थिति क्या रहेगी इसे लेकर सुबह से गहमा-गहमी चल रही थी। बीते कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि उनकी जाति को लेकर चल रहे विवादों के चलते उनके चुनाव लड़ने पर संकट गहरा सकता है। सूत्रों के मुताबिक ऋचा जोगी का नामांकन पत्र निरस्त होने की स्थिति में पार्टी की ओर से दो और नामांकन दाखिल कराये गये हैं, जिन पर जकांछ दांव खेल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here