बिलासपुर। ट्रैक्टर की किश्त जमा कराने के लिए रखे एक लाख रुपये को किसान से उसके परिचित युवकों ने ही लाठी, मुक्कों से हमला कर लूट लिया। किसान अपने एक साथी के साथ बारिश से बचने के लिए उनके घर पर ठहर गया था। सरकंडा पुलिस ने शिकायत के महज 12 घंटे के भीतर 18-19 साल के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई रकम से खरीदे गये मोबाइल फोन व 62 हजार रुपये नगद भी उनसे जब्त किये गये हैं।

सीपत थाने के ग्राम बसहा के गुलाब यादव (42 वर्ष) ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीते 8 जनवरी को वह अपने ट्रैक्टर की किश्त एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए अपने साथ चंदराम साहू के साथ निकला। किसी कारण से किश्त जमा नहीं हो पाई तो अपने साथ रखे एक लाख रुपये को लेकर दोनों घर वापस लौटने लगे। इस बीच बारिश शुरू हो गई। साथी चंदराम साहू के एक परिचित सरवन साहू का घर हर श्रृंगार, अटल आवास राजकिशोर नगर में है, जहां वे दोनों बारिश से बचने के लिए रुक गये। सरवन ने गुलाब से कहा कि वह अपना गीला कपड़ा भीतर जाकर बदल ले। इस दौरान वहां मौजूद सरवन और उसके दोस्त रवि ने गुलाब की जेब में रखे 500-500 रुपये के दो बंडल देख लिये, जो कुल एक लाख रुपये थे। इसके बाद आरोपी सरवन और रवि ने जबरन विवाद खड़ा कर दिया और गालियां देते हुए डंडे और मुक्के से उनके साथ मारपीट शूरू कर दी। दोनों आरोपियों ने गुलाब से एक लाख रुपये लूट लिये। लूटने के बाद उन्होंने उन्हें मारपीट करके भगा दिया। गुलाब और उसका साथी चंदराम किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचे। मारपीट से उन्हें चोट पहुंची थी। घर में इलाज कराने के बाद वे लोगों की सलाह पर सरकंडा थाने पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई।

सरकंडा पुलिस ने धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा व सीएसपी कोतवाली निमेश बरैया को घटना की जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और 12 घंटे के भीतर आरोपी सरवन साहू (19 वर्ष) और उसके साथी रवि गंधर्व (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटी गई रकम में से 62 हजार रुपये और एक ओप्पो कम्पनी की नया खरीदा गया मोबाइल फोन जब्त किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, प्रधान आरक्षक जीतेश सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, लगन खांडेकर, राकेश यादव, सोनू पाल, अतुल सिंह और मुरली भार्गव की भूमिका भी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here