बिलासपुर। जिला पंचायत क्रमांक बिल्हा-तीन से सदस्य के लिए अमितेश राय ने  आज निर्वाचन कार्यालय में अपने दल-बल सहित पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।, अमितेश राय छात्र जीवन से राजनीति से सक्रिय हैं। वे एन एस यू आई के राष्ट्रीय डेलीगेट्स एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव है। अमितेश राय ,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के बेटे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिये आज नामांकन के छठवें दिन 30 अभ्यर्थियों ने कलेक्टोरेट में नाम निर्देशन पत्र खरीदा, जिससे निक्षेप राशि 66 हजार रुपये प्राप्त हुये। अब तक 155 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है।
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 के लिये अब तक 5 अभ्यर्थी, क्रमांक 2 के लिये 3 अभ्यर्थी, क्रमांक 3 के लिये 16 अभ्यर्थी, क्रमांक 4 के लिये 5 अभ्यर्थी, क्रमांक 5 के लिये 9 अभ्यर्थी, क्रमांक 6 के लिये 8 अभ्यर्थी, क्रमांक 7 के लिये 7 अभ्यर्थी, क्रमांक 8 के लिये 12 अभ्यर्थी, क्रमांक 9 के लिये 5 अभ्यर्थी, क्रमांक 10 के लिये 6 अभ्यर्थी, क्रमांक 11 के लिये 5 अभ्यर्थी, क्रमांक 12 के लिये 5 अभ्यर्थी, क्रमांक 13 के लिये 9 अभ्यर्थी, क्रमांक 14 के लिये 8 अभ्यर्थी, क्रमांक 15 के लिये 2 अभ्यर्थी, 16 के लिये 4 अभ्यर्थी, क्रमांक 17 के लिये 18 अभ्यर्थी, क्रमांक 18 के लिये 6 अभ्यर्थी, क्रमांक 19 के लिये 4 अभ्यर्थी, क्रमांक 20 के लिये 7 अभ्यर्थी, 21 के लिये 5 अभ्यर्थी एवं क्रमांक 22 के लिये 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here