बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ’छूना है आसमान’ का आयोजन चार और पांच फरवरी को किया गया। दो दिवसीय इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के पहले दिन सेक्रो, बिलासपुर मंडल की अध्यक्षा अपर्णा सहाय द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रायोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान लिटिल बन्नी स्कूल का विशाल सभामंडप वहां उपस्थित करीब 600 लोगों की तालियों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम के दूसरे एवं अंतिम दिन मुख्य अतिथि मुख्यालय सेक्रो की अध्यक्ष इंदिरा बनर्जी द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकल डांस, फ्रीडांस, एवं अनेक गीतों पर किए गए नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में सेक्रो द्वारा संचालित ‘ज्ञानदीप‘ संस्था के बच्चों ने भी मोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस दौरान स्कूल की प्राचार्य आभा सोनी द्वारा स्कूल की गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर मुख्यालय सेक्रो की अध्यक्षा बनर्जी ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम को तैयार करने से जुड़े सभी कलाकारों, शिक्षिकाओं और सेक्रो सदस्याओं के परिश्रम और टीम-वर्क की सराहना भी की ।

सेक्रो, बिलासपुर मंडल की अध्यक्ष अपर्णा सहाय ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। इस दौरान अतिथियों द्वारा स्कूल के 20 बच्चों को ’स्टूडेंट आफ द ईयर’ अवार्ड पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मंडल सेक्रो की उपाध्यक्ष अंजुबाला. सुषमा धुवारे.सचिव पायल मुखर्जी. कोषाध्यक्ष कविता सोनवानी सहित जोनल और डिवीजनल सेक्रो सदस्य एवं स्कूल के करीब छह सौ बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। सेक्रो की स्कूल प्रभारी अर्पिता गर्ग एवं लोको कालोनी ब्रांच प्रभारी संध्या रंगाराव ने लिटिल बन्नी स्कूल की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here