बिलासपुर एसपी पारूल माथुर ने पदभार संभाला

बिलासपुर,। बतौर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने आज बिलासपुर में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार जन चौपाल रखकर जनता की समस्याएं सुलझाई जायेंगीं।
माथुर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जिले में जिले में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ तेज कार्रवाई और महिला सुरक्षा पर उनका फोकस रहेगा। इसके अलावा पुलिसिंग और बेहतर की जायेगी। जनता की समस्याओं के सुनने के लिये हर मंगलवार को जन-चौपाल लगाई जायेगी और वार्डों में भी कैंप लगाकर लोगों की समस्यायें सुलझाई जायेंगी, ताकि जो लोग थाने या एसपी ऑफिस तक नहीं आ सकते उन्हें उनके पास पहुंचकर सुना जा सके। उन्होंने कहा कि कोयले व कबाड़ के अवैध कारोबार तथा हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिये और कड़ाई बरती जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे पुलिस पर भरोसा रखें हम उनके काम करेंगे। उन्होंने हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि हाईवे पेट्रोलिंग का एक प्रस्ताव पीएचक्यू में पेंडिंग है।
एसपी ऑफिस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस के सभी कक्षों का निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी में अधिकारियों की बैठक ली और उन्होंने जिम्मेदारी के साथ जनता के लिये काम करने कहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here