भव्य गणेशोत्सव की तैयारी में, शहर में जगह-जगह प्रतिमाएं विराजेंगी

बिलासपुर। शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बीते तीन सालों की तरह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में अरपांचल सेवा समिति की ओर से आकर्षक झांकियां तैयार की जा रही हैं। इस बार की थीम थ्री-डी रंगोली है,जिसमें ज्यादातर स्थानीय कलाकारों को ही मौका मिलेगा।
अरपांचल सेवा समिति की तैयारी।

अरपांचल सेवा समिति के अध्यक्ष् दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार की झांकियां थीम 3डी रंगोलियों के ऊपर है, जो हर दिन एक नए रूप में प्रस्तुत होगी। ये रंगोली बिलासपुर के ही कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन बढ़ावा मिलेगा। इस बार यहां गणेश उत्सव का बजट पांच लाख तय किया गया है ,जिसमें से एक लाख 80 हजार सिर्फ प्रतिमा पर खर्च की जा रही है। यह रकम अरपांचल सेवा समिति के 70 से 80 सदस्यों द्वारा ही एकत्र किया गया है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रतिमा मिट्टी के प्रयोग के साथ, पैरा और बोरे से बनाई जा रही है। इसके लिये कोलकाता से 7 से 8 मूर्तिकार बुलवाये गए हैं। वे 27 फिट ऊँची विशाल मूर्ति का निर्माण 2 महीने से कर रहे हैं ।

श्रीवास्तव ने बताया कि गणेश पूजन की महाआरती में हर साल शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है। साथ ही आम जनो को भी महाआरती का अवसर प्राप्त होता है। दर्शकों की भीड़ आने पर व्यवस्था सुचारू चले इसके लिए कार एवं बाइक पार्किंग की पर्याप्त जगह रखी जा रही है तथा समिति द्वारा 15 वॉलेंटियर भी नियुक्त किये गए हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए भी अलग से स्टाल लगाये जायेंगे।

इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में मूर्तियां स्थापित करने के लिए तैयारी चल रही है। गोलबाजार, सदर बाजार, व्यापार विहार, सरकंडा, पुराना बस-स्टैंड, दयालबंद आदि स्थानों पर समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है। गांधी चौक, मधुबन आदि स्थानों पर मूर्तियां बनाई जा रही हैं। इन मूर्तियों को बनाने के लिए कारीगर भी पश्चिम बंगाल से पहुंचे हैं। यह पाया गया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे पर्यावरण प्रेमियों और शासन के अभियान का असर हुआ है और अधिकांश स्थानों पर मिट्टी की मूर्तियां बनाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here