दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा संरक्षण पर एक तकनीकी सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल के ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी ने कहा कि हमं ऊर्जा की बचत को अपने स्वभाव में उतारने और ऊर्जा संरक्षण के लिए नये प्रयोगों पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। ऊर्जा की बचत कर हम देश के विकास में ज्यादा सहभागी बन सकते हैं।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर एसईसीआर में 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में लाइंटिंग, सौर ऊर्जा, ऊर्जा परिदृश्य और उसके प्रभाव के विषय पर एक तकनीकी सेमिनार व प्रदर्शनी का आयोजन 12 दिसम्बर को किया गया।

कार्यक्रम में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइशन, लखनऊ के प्रधान कार्यकारी निदेशक ओमप्रकाश केसरी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.एन.दुबे, अनेक विभाध्यक्ष, बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। केसरी ने अपने भाषण में कहा कि ऊर्जा की बचत को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के  न्यू ऑफिसर क्लब में विद्युत विभाग की ओर से अनेक कंपनियो द्रारा विभिन्न प्रकार की एलईडी लाइट, फेन, वायर सहित अनेक मॉडल का प्रदर्शित किये गये हैं। अधिकारियों ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

सेमिनार में विद्युत विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा तथा आज के परिप्रेक्ष्य में इको फ्रेंडली तथा ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरणों व इनके प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके साथ ही रेलवे के विद्युत और डीजल इंजनों में लगने वाले हेड लाइट, स्टेशनों कार्यालयों में लगने वाले एलईडी लाइटों तथा अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई तथा ऊर्जा बचत के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई ।

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान रेलवे जोन के तीनों मंडलो सहित पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता से संबन्धित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ऊर्जा के संरक्षण के मामले में प्रारंभ से ही आगे रहा है । गैर-परंपरागत ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों में सौर ऊर्जा एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है । गैर-परंपरागत स्त्रोतों से ऊर्जा उपलव्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक सोलर पावर प्लांट के निर्माण किए गये हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक कुल चार हजार 439 मेगा वाट क्षमता की सौर ऊर्जा स्थापना की प्रक्रिया जारी है ।  इसके साथ ही साथ प्राकृतिक ऊर्जा के संसाधनों का भरपुर उपयोग के लिए रेलवे हास्पिटल, रनिंग रुम, ट्रेनिंग स्कूल एवं अनेको लेवल क्रासिंगों में सौर उर्जा पैनल लगाये गए हैं । इसके अतिरिक्त व्यावसायिक उपयोग हेतु भिलाई में 50 मेगा वाट क्षमता की सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पर भी कार्य किया जा रहा है ।

रेलवे जोन में यात्री सुविधा, ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव की दृष्टि  से पूरे जोन के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों, कारखानों, वर्कशापों में जहां चौबीसों घंटे काम चलता है तथा रेलवे कालोनियों में प्रकाश व्यवस्था के लिए 100 प्रतिशत एलईडी लाईट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत 1101 कार्यालय भवनों में एलईडी लाईट लगाए जा चुके हैं तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी  277  स्टेशनों में शत प्रतिशत  एलईडी लाइट से प्रकाश की  व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इससे लगभग 5.50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत की जा रही है । पिछले 4-5 वर्षो में लगातार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार हर वर्ष सौर ऊर्जा क्षमता में नियोजित तरीके से वृद्धि की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here