रायपुर । उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरींदगी की घटना ने एक ओर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के साथ राहूल गांधी की हुई झूमाझटकी से सियासत भी गर्म है. इसका विरोध करते हुए देश के लगभग सभी हिस्सों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. राजधानी रायपुर में भी इसका विरोध चरम पर है.रायपुर के जयस्तंभ चौक पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में NSUI ने यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने आसमान में काले गुब्बारे उड़ाकर हाथरस पुलिस के कार्यशैली की कड़ी निंदा की. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ देश के लोगों में भी घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जिस तरह से घटना में पुलिस की पूरी कार्यवाही रही है उसे लेकर कई सवाल प्रशासन के साथ सरकार पर भी खड़े हुए हैं.प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से रायपुर पश्चिम विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, सचिव हनी बग्गा, विनोद कश्यप, देव निर्मलकर, केशव सिन्हा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here