भिलाई। छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार दिलाने एवम औद्योगिक क्षेत्र में जरुरत को देखते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में इस सत्र से डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। जो छात्र इस विषय मे प्रवेश लेंगे उनका प्लेसमेंट भी होगा एवं छात्र एक नई तकनीक में पारंगत होते हुए अपना कैरियर प्रारंभ कर सकते हैं।

सीएसवीटीयू भिलाई छत्तीसगढ़ का एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय है और सॉफ्टवेयर, आईटी उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञों और आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों से जुड़ा है। विश्वविद्यालय छात्रों को कैरियर के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यक्तिगत परामर्श और शीर्ष आईटी फर्मों में प्लेसमेंट के लिए सहायता प्रदान करता है। सीएसवीटीयू इस समय कम्प्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस और डेटा साइंस में ऑनर्स की डिग्री प्रदान करता है। इन पाठ्यक्रमों में सीजीपीईटी 2021 के माध्यम से 45 सीटों पर प्रवेश लिया जा सकता है। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे जेईईई मेंस के माध्यम से भी 45 सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं। रिक्त सीटों पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा माइनिंग इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी में भी डिप्लोमा इंजीनियरिंग के कोर्स यहां उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here