बिलासपुर। 24 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी को कूट रचना कर 44 करोड़ रुपए बनाकर चहेते राइस मिलर्स को फायदा पहुंचाने के मामले में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है।

अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम प्रोडक्ट, यश राइस मिल और यश मॉडर्न फूड के प्रोप्राइटर गोपाल अग्रवाल, फकीर चंद तथा आशीष अग्रवाल ने धान के उठाव का अनुबंध करने के लिए जिला विपणन कार्यालय में 24 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा की। जिला विपणन अधिकारी लोकेश कुमार देवांगन ने मिलर्स के साथ मिलकर बैंक गारंटी में रकम बढ़ाकर 24 करोड़ की जगह 44 करोड़ रुपये कर दी। इसी आधार पर इन चारों को धान के उठाव तथा नागरिक आपूर्ति निगम को चावल की आपूर्ति के लिए लिमिट से अधिक सारा ऑर्डर दे दिया गया। विगत दो वर्षों से हो रहे इस घोटाले की शिकायत विपणन सचिव संदीप गुप्ता से दूसरे राइस मिलर्स ने की। उन्होंने बताया कि विपणन अधिकारी ने सारा काम अलग-अलग नाम के एक ही प्रोप्राइटर को दे दिया है। अन्य राइस मिलर्स को अवसर नहीं मिला है। सचिव ने मामले की जांच के बाद जिला विपणन अधिकारी देवांगन को निलंबित कर उसका मुख्यालय उप महाप्रबंधक कार्यालय नया रायपुर निर्धारित किया है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने तत्काल प्रभाव से उक्त फर्मों पर खरीदी केंद्रों से धान उठाने से रोक लगा दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here