सीवीआरयू में वैज्ञानिक का मनाया गया जन्म दिवस

बिलासपुर । डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में डॉक्टर सी वी रामन के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने की बात कही गई। यह आयोजन विश्वविद्यालय की फिजिक्स विभाग, रमन सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन, एसएजेएसएस, आईएपीटी और आइक्यूएसी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि डॉक्टर सी वी रामन भारत में आधुनिक विज्ञान के प्रणेता थे। यह बहुत ही गौरव की बात है कि आजादी के पहले ही भारत को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हो चुका था। यह पुरस्कार बहुत ही कम संसाधन में कार्य करने वाले वैज्ञानिक डॉ सी वी रामन के रमन प्रभाव के कारण मिला था। उनके नाम पर स्थापित यह विश्वविद्यालय हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि आज भी शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए डॉक्टर सी वी रामन जी का नाम आदर्श  है . खासकर विज्ञान के सभी क्षेत्र में शोध करने वाले विद्यार्थियों को उन्हें अपने आदर्श के रूप में अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिए। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक विद्यार्थी सुधार थी मौजूद रहे।

विश्व विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकता रैली निकाली इसके साथ ही एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली। अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here